भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
भाजपा का स्थापना दिवस है और आज यह पोस्टर खूब वायरल हो रहा है। पोस्टर में लिखा है, ‘वसुंधरा राजे के लिए मोदी और शाह की जोड़ी बना रही हैं सीएम पद का रास्ता’। जैसी हेडिंग वैसी ही तस्वीर। पूर्व सीएम वसुंधराराजे को सेंटर पॉइंट में रखा गया है और उनके अगल-बगल हैं पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह। हैरान कर देने वाली यह कि इसमें वाइस प्रेसीडेंट जगदीप धनकड़ भी दिख रहे हैं यानी वे संवैधानिक पद पर होने के बावजूद प्रत्यक्ष तौर पर भाजपा से संबद्ध दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया की तस्वीरें भी दिख रही हैं। इस पोस्टर को किसने जारी किया है, अज्ञात है। लेकिन जिस तरह पोस्टर वायरल हो रहा है इससे भाजपा में आने वाले समय के लिए ‘भूचाल’ बताया जा रहा है। भाजपा उच्च पदस्थ सूत्र बताते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस पोस्टर की खबर दिल्ली आलाकमान तक पहुंच चुकी है। इसे फजीहत वाला कृत्य माना जा रहा है। संभव है, इस पर जल्दी कार्रवाई हो।