‘पॉलिटिकल पापा’ और ‘पॉलिटिकल मम्मी’ पर अटकी राजस्थान की पॉलिटिक्स!

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल अपने तीखे तेवरों के लिए जाने जाते हैं। सीकर में एक कार्यक्रम में वे अलग ही अंदाज में नजर आए। उन्होंने बात-बात में नया नारा गढ़ दिया। उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा कि आजकल एक तो पॉलिटिकल पापा बहुत हो गए। एक तो पापा दूसरा पॉलिटिकल पापा। ज्यादातर यूनिवर्सिटी से निकले बच्चों के पॉलिटिकल पापा है जो उन्हें तंग करते हैं। इसलिए वे हमेशा पॉलिटिकल पापा, पॉलिटिकल पापा करते रहते हैं।

बेनीवाल आगे बोले-‘राजस्थान में पॉलिटिकल पापा ही नहीं पॉलिटिकल मम्मी भी है। पहले लोग वसुंधरा की घरों में फोटो लगाकर उनकी आरती करते थे… जय वसुंधरा मैया, जय वसुंधरा मैया।’ फिर आरएलपी सुप्रीमो ने कहाकि मैं सत्ता में आऊं या ना आऊं लेकिन ये पॉलटिकल पापा- मम्मी वाला सीन 5 साल में खत्म कर दूंगा।

बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि 2018 में मोदी वेंटिलेटर पर था। सीकर वाले बाबा सांसद सुमेधानंद सरस्वती वेंटिलेटर पर थे। जोधपुर, राजसमंद, बाड़मेर वाला भी वेंटिलेटर पर था। मैं भाजपा के 24 निकम्मे लोगों की फौज को वैंटिलेटर से दिल्ली उठाकर लेकर गया। उपराष्ट्रपति एक फोन करके पुलिस वालों से बाइक नहीं छुड़वा सकता। मैं जानता हूं कि जगदीप धनखड़ को क्यों उपराष्ट्रपति बनाया गया।
बेनीवाल ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला और पीएम नरेंद्र मोदी, वसुंधरा राजे, जेपी नड्डा, राहुल गाँधी, सीएम अशोक गहलोत सहित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को आड़े हाथों लिया। उन्होंने सीएम अशोक गहलोत पर रैली की परमिशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं जोधपुर में था और रात को करीब 12 बजे मेरे पास को कमिश्नर का फोन आया और कहा कि आपकी रैली की परमिशन कैंसिल कर दी गई है। तो मैंने कमिश्नर से कहा कि मैं रैली निकालूंगा… ऐसी परमिशन बहुत बार कैंसिल हुई है, मैंने धारा 144 तोड़ी, अनेक मुकदमे दर्ज हुए। मुझे परमिशन की आवश्यकता नहीं… मेरे डीजे रात को भी बजते रहते हैं स बीजेपी वाले रात को डीजे बजाकर दिखाएं। बेनीवाल बोले-‘कोई मुझे कह रहा था कि नड्डा जी का डीजे पकड़ लिया था बाद में उन्होंने हाथा- जोड़ी कर छुड़वाया था। जेपी नड्डा अपनी यात्रा निकालने में मस्त है और अशोक गहलोत लोगों को रेवड़िया बांटने में। मुझे बड़ी से बड़ी चुनौती को स्वीकार करने में आनंद आता है। चुनौती स्वीकार कर सरकार को झुकने में मजा आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *