भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने हनुमानगढ़ जिला परिषद डायरेक्टर व पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर को बीकानेर जिले की डूंगरगढ़ व लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है। मनीष के विधानसभा प्रभारी नियुक्त होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं व युवाओं में खुशी की लहर है। मनीष मक्कासर ने पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी है मैं उसका पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करूगा। उन्होने कहा कि प्रदेश की यंशस्वी कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पूरे प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक वर्ग को राहत देने का काम किया है। यह सुनिश्चित है कि इस बार राजस्थान में रिपिट कांग्रेस की सरकार भारी बहुमत से बनेगी।