भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
कांग्रेस ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक समुदायों को जोड़ने के लिए अलग से सेल का गठन किया है। कांग्रेस नेता राजपाल बेनीवाल को पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र के लिए आब्जर्वर लगाया है। कांग्रेस एससी विभाग के चेयरमैन राजेश लिलोठिया ने राजपाल बेनीवाल को यह जिम्मेदारी दी है। बेनीवाल ने ‘भटनेर पोस्ट’ को बताया कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। इसके तहत पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र के 15 गांवों का दौरा कर रिपोर्ट तैयार करेंगे और आलाकमान को भेजेंगे। जल्दी ही एससी विभाग की अलग टीम गठित की जाएगी। गौरतलब है कि राजपाल बेनीवाल संगरिया विधानसभा क्षेत्र के गांव पीरकामड़िया निवासी हैं और परंपरागत कांग्रेसी हैं।