पीएम मोदी ने की इन नेताओं की तारीफ, जानिए…क्यों ?

भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.

 बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के करीब 80 प्रत्याशियों के चयन पर मुहर लगा दी। माना जा रहा है कि 21 अक्टूबर को दूसरी लिस्ट घोषित हो सकती है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे की सीट भी शामिल बताई जा रही है। इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बैठक में प्रदेश कोर कमेटी द्वारा चयनित 159 प्रत्याशियों की सूची सौंपी जिस पर मंथन हुआ। इसमें से दूसरी सूची में 80 नामों को फाइनल किया गया। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, पहली सूची पर मचे कोहराम का असर यह हुआ कि केंद्रीय नेतृत्व के रुख में बदलाव नजर आ रहा है। शीर्ष नेतृत्व ने सख्ती की जगह टिकट वितरण में लचीलापन दिखाया है। इससे उन नेताओं को राहत मिल सकती है जो सिर्फ 80 साल उम्र की वजह से टिकट नहीं मिलने पर व्यथित महसूस कर रहे थे। माना जा रहा है कि पार्टी ने अब लचीलापन अपनाकर सिर्फ जीतने वाले उम्मीदवार को मैदान में उतारने का निर्णय किया है।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व के बीच बेहतर सामंजस्य के लिए जेपी नडडा और सीपी जोशी की प्रशंसा की। साथ ही अन्य नेताओं को नसीहत दी कि वे सामूहिक नेतृत्व के साथ चुनाव लड़ें, जीतने का प्रयास करें क्योंकि पार्टी सर्वोपरि है। व्यक्ति से ज्यादा पार्टी का महत्व होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *