पीएम मोदी को ट्यूशन पढ़ने की सीख दी कांग्रेस के इस नेता ने, मास्टर का नाम भी बताया, जानिए…कौन ?

भटनेर पोस्ट ब्यूरो. जयपुर.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ के तरकश में तर्कों के ऐसे घातक तीर होते हैं कि विपक्ष के प्रवक्ता हथियार डालते नजर आते हैं। विप्र महाकुंभ में जालौर पहुंचे प्रो. गौरव वल्लभ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को ट्यूशन पढ़ने के लिए राजस्थान आने का न्यौता दे दिया। पत्रकारों से बातचीत में गौरव वल्लभ ने कहाकि मणिपुर जलकर खाक हो गया और देश का प्रधानमंत्री इससे अनजान बना रहा। गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर गए लेकिन उनका दौरा बेअसर रहा। आखिर में अमित शाह ने अपने शब्दकोष से मणिपुर का नाम हटा दिया और अपने मूल काम यानी सत्ता का साम्राज्य बढ़ाने के लिए हरियाणा में जनसभाएं करनी शुरू कर दीं। अब राजस्थान भी आएंगे। प्रो. गौरव वल्लभ ने कहाकि मोदी-शाह की जोड़ी ने अडाणी-अंबानी के आर्थिक सहयोग से सरकार तो बना ली लेकिन सरकार चलाने के लिए दिमाग चाहिए, सोच चाहिए। ये कहां से लाएंगे ? वल्लभ ने मोदी और शाह को ट्यूशन लेने की नसीहत दी और मास्टर भी बता दिया। प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कहाकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बड़ा योग्य मास्टर मिलेगा भी नहीं। गहलोत ने जता दिया कि एक जनकल्याणकारी सरकार की अवधारणा क्या होती है। जनता से चुनी हुई सरकार का दायित्व क्या होता है। वल्लभ ने कहाकि गहलोत सरकार की योजनाओं की देश और दुनिया में चर्चा हो रही है। यह प्रत्येक राजस्थानी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने पीएम मोदी को नसीहत दी कि वे सरकार चलाने का टिप्स लेने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास आएं और राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पूरे देश में लागू करें। हिंदू-मुसलमान करने से लोगों को बरगलाया जा सकता है, सरकार बनाई जा सकती है लेकिन किसी का भला नहीं किया जा सकता। लोगों का भला करना है तो उनके लिए योजनाएं बनानी पड़ेगी और उन्हें फिर लागू करना होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *