पहले चाल और चरित्र देखें फिर करें मतदान, क्यों बोले विधायक चौधरी विनोद कुमार ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

हनुमानगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी विनोद कुमार का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है। शनिवार यानी 18 नवंबर को चौधरी विनोद कुमार ने शहरी क्षेत्र का दौरा किया। वार्ड नंबर 30, 31, 32 सूर्य नगर आदि में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए चौधरी विनोद कुमार कहते हैं, ‘कांग्रेस समाज को नशा मुक्त ही नहीं बल्कि भय मुक्त भी करेगी। जनता पहले सभी उम्मीदवारों के चाल, चरित्र को अपनी कसौटी पर परख कर वोट डालने का फैसला करें। क्योंकि विधायक का चरित्र बेदाग रहना चाहिए।’

चौधरी विनोद कुमार ने कहाकि कांग्रेस जात-पात से हटकर सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में ही विश्वास रखती है, कांग्रेस सरकार में ही सभी के हित सुरक्षित रहते हैं और रहेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान विजन 2030 में क्षेत्र के विकास और स्थानीय लोगों के सुझाव लेकर उसे क्रियान्वित करने का अवधारणा को सुरक्षित किया है, गांव का विकास ग्रामीण के सुझावों के अनुसार ही किया जाएगा।’

पंचायत समिति के पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ कहते हैं कि चौधरी परिवार ने हमेशा ही समाज सेवा और स्वच्छ राजनीति की है। उन पर कोई दाग नहीं है। दूसरे उम्मीदवार के चाल और चरित्र पर भी एक बार नजर डालें फिर वोट करें। चौधरी विनोद कुमार के साथ काफिले में शामिल जिला प्रमुख कविता मेधवाल, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, देहात कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सिधु, कृष्ण जैन, बलदेव कुक्कड़, ओबीसी जिलाध्यक्ष मनमोहन सोनी, उपप्रधान कालू राम गोदारा, उप सभापति अनिल खीचड़, बाबा बलकार सिंह, पार्षद मनोज सैनी, विजेंदर साई, सरपंच वारिस अली, वर्षा करमचंदानी आदि ने सम्बोधित किया। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने चौधरी ने नई आबादी वार्ड नम्बे 30,31,32,सूर्य नगर, गांव 33 एम एम के,पक्का भादवा,मटोरियावाली ढाणी, चक 16 एम डी, नन्दराम की ढानी, चक 2 एच एमएच की ढाणियां, चक 1 जेड डब्ल्यू डी, वार्ड नम्बर 34 मीरा कालोनी, वार्ड 46 जयप्रकाश कॉलोनी में तूफानी जनसंपर्क किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *