पति को कांग्रेस टिकट मिलने से खफा हो गईं पत्नी!

भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क. 

पति को टिकट मिले तो पत्नी की खुशी की कोई सीमा नहीं रहती। वह मिठाई बांटती हैं, जश्न मनाती हैं लेकिन अलवर के रामगढ विधानसभा क्षेत्र में ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस ने रामगढ़ से जुबेर खान को टिकट दिया तो पत्नी साफिया नाराज हो गईं। दिलचस्प बात है कि साफिया जुबेर खान इस वक्त कांग्रेस से ही विधायक हैं। मीडिया से बातचीत में साफिया ने पति को टिकट मिलने पर नाराजगी जताई और कहाकि मेरा टिकट काटना ठीक नहीं। यह पुरुष प्रधान समाज की मानसिकता का दर्शाता है। सियासत में औरतों को आगे बढ़ाने की बात होती है लेकिन उसकी सफलता को पचाने के लिए कोई तैयार नहीं। औरतों को अपने हिसाब से काम करने की आजादी नहीं मिलतीं। गौरतलब है कि जुबेर खान इस वक्त मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष हैं और रामगढ़ से तीन बार विधायक रहे हैं। वे अब तक छह चुनाव लड़ चुके हैं। बहरहाल, विधायक साफिया का बयान खासे चर्चा में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *