भटनेर पोस्ट न्यूज. नोहर.
नोहर को जिला बनाने की मांग अब मुखर होती जा रही है। नोहर जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक संयोजक महंत गोपाल नाथ की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब इस मांग को लेकर रावतसर से नोहर तक विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। ट्रैक्टर रैली 17 जुलाई को रावतसर कृषि उपज मंडी प्रांगण से सुबह 9 बजे प्रारंभ होगी। इसे लेकर नोहर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क किया गया। इस क्रम में बुधवार देर रात तक चाइया, 8 केएम, बुधवालिया, थालड़का, टोपरिया आदि गांवों में जनसमर्थन मांगा गया। सभी ने रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का संकल्प दोहराया।
रैली विभिन्न गांवों से गुजरती हुई नोहर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी। सभा होगी और उसके बाद एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। रैली को सफल बनाने के लिए अलग अलग कमेटियां बनाई गई है। जो गांवों में लगातार जनसंपर्क कर रही है। गौरतलब है कि नोहर को जिला बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है और इसे लेकर संघर्ष किया जा रहा है। बैठक में पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीराम व्यास, अमर सिंह टोपरियां, पूर्व उप प्रधान रामकुमार स्वामी, प्रताप महरिया, ओमप्रकाश कासनिया, वेद तिवाड़ी, रामावतार पारीक, मांगीलाल नायक आदि मौजूद थे।