भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
निर्दलीय प्रत्याशी गणेशराज बंसल ने भाजपा प्रत्याशी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहाकि भाजपा प्रत्याशी अपनी कमजोर स्थिति देखकर बौखला गए हैं। वे जानबूझकर ऐसा माहौल पैदा कर रहे हैं। जिस कार की बात वे कर रहे हैं पुलिस को उसमें कुछ भी नहीं मिला है। गणेशराज बंसल ने कहाकि चुनाव में हार-जीत होती रहती है, लेकिन भाजपा प्रत्याशी को इस तरह घबराकर झूठे आरोप नहीं लगाने चाहिए। जनता सब कुछ देख रही है। बंसल ने कहाकि हनुमानगढ़ में शांतिपूर्वक मतदान सुनिश्चित करवाना हम सबका दायित्व है। किसी अफवाह पर भरोसा नहीं करना है। उधर पुलिस ने भी कार में कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं होने की बात कही है।