नशे के खिलाफ लामबंद हुए लोग, जानिए…क्या बोले सामाजिक कार्यकर्ता ?

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
क्षेत्र में नशे का बढ़ता कारोबार और युवाओं की बर्बादी से आहत नागरिकों ने अब नशे के खिलाफ माहौल तैयार करने का बीड़ा उठाया है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामुदायिक केंद्र में प्रबुद्ध लोगों की मीटिंग हुई। इसमें नशे के खिलाफ लोगों को सजग करने का निर्णय किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल राठौड़ ने बताया कि विभिन्न संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने मिलकर इस सामाजिक बुराई को खत्म करने का संकल्प लिया है।
एडवोकेट प्रताप सिंह शेखावत व बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान ने कहा कि जिले में अवैध नशे का कारोबार चरम पर है। अधिवक्ता होने के नाते नियमित रूप से ऐसे केस देखने को मिलते है जिसमें नशे का विरोध करने वाले युवाओं पर नशा कारोबारियों द्वारा एससी/एसटी के झूठे मुकदमे भी करवाये जाते है। जिससे डरकर नशे का विरोध करने वाले युवा पीछे हट जाते है, परन्तु आज के युवाओं की इतनी शक्ति और नशे के विरूद्ध एकजुटता देखकर हमें यकीन ही नही बल्कि पूरा विश्वास है कि नशे का गढ़ कहे जाने वाला हनुमानगढ़ एक दिन नशा मुक्त जरूर बनेगा।

पार्षद सौरभ शर्मा ने कहा कि युवाओं द्वारा नशे के विरूद्ध उठाई गई बुलन्द आवाज में हम सभी उनके साथ है। युवा संघर्ष करे और संघर्ष के मार्ग में आने वाली परेशानियों को वरिष्ठ सदस्य संभाल लेगे। नगरपरिषद में नेता प्रतिपक्ष बलराज सिंह दानेवालिया ने कहा कि वर्तमान में निजी होटलों पर शराब, चिट्टा, मेडिकल नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, हालाकि पुलिस प्रशासन सख्त रवैया अपनाये हुए उनपर कार्यवाही भी कर रही है। हमारे युवाओं का जिम्मा है कि ऐसे नशे के अवैध करोबारियों की सुचना हम पुलिस प्रशासन को मजबूती से दे जिससे उनका सख्त कार्यवाही हो सके और युवा नशे की गर्त में जाने से बच सके।

सामाजिक कार्यकर्ता अनिल राठौड़, अनिल पूनिया, एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा आदि ने कहाकि आम जन में जागरूकता लाने के लिए प्रयास करेंगे और पुलिस पर भी दबाव बनाकर अधिकाधिक कार्रवाई करवाने की कोशिश की जाएगी।
पहलवान ग्रुप से काला पहलवान व ईगल फाउण्डेशन से प्रशांत सोनी ने कहा कि पूर्व में हनुमानगढ़ से अनेकों कुश्ती के खिलाड़ी निकलते थे परन्तु धीरे धीरे वह स्तर गिरने लगा, और वर्तमान में नशा विरूद्ध कार्यवाही शुरू होने के बाद अब पुनः युवा कुश्ती सहित अन्य खेलों में अपना परचम लहरा रहे है। उन्होने कहा कि अभी भी चिंता का विषय यह है कि पहले की सख्या में युवा अभी भी कम है परन्तु यह विश्वास है कि जब पुरे संगठन एकजुट होकर नशे के विरूध काम करेगे तो यह स्तर निश्चित ही बढ़ेगा और हमारा हनुमानगढ़ खेल नगरी के नाम से भी पूरे राजस्थान में जाना जायेगा। इस मौके पर पहलवान ग्रुप, ईगल फाउंडेशन, संकल्प फाउंडेशन, श्री श्याम मित्र मण्डल, बालाजी नशा मुक्ति केंद्र, पवन झुरिया, ओम सारस्वत, सौरभ शर्मा, सुनील चाहर, सोनू सेतिया, महेश शर्मा, विशाल ओझा, प्रदीप बिस्सा, अमित लखोटिया, बजरंग राठी सहित अन्य शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *