“द ईगल फाउंडेशन” की इस पहल की हो रही हर जगह सराहना, जानिए क्या ?

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
भला ऐसा कोई होगा जिसे पक्षियों की चहचहाहट पसंद न हो ? लेकिन इन पक्षियों की फिक्र करने वाले बेहद कम लोग होते हैं। फिर पक्षीप्रेमी कोई युवा हो तो समाज गर्व तो कर ही सकता है। जी हां। ‘द ईगल फाउंडेशन’ ने गर्मी से राहत दिलाने के लिए परिंडे बांधने का अभियान शुरू किया है। अध्यक्ष प्रशांत सोनी ने जंक्शन सिटी थाना परिसर से इसकी शुरुआत की। थाना प्रभारी नरेश गेरा कहते हैं, ‘द ईगल फाउंडेशन की पहल स्वागतयोग्य है। पक्षियों को बचाना हम सबका दायित्व है। उचित माहौल न मिलने के कारण पक्षी गायब होते जा रहे। ऐसे में पक्षियों की सुविधाओं का ध्यान रखना हमारे लिए बेहद जरूरी है।’

‘द ईगल फाउंडेशन’ अध्यक्ष प्रशांत सोनी बताते हैं कि इस साल शहर में 501 परिंडे बांधने का लक्ष्य है। मुख्य मार्गों पर जहां पेड़ हैं, परिंडे बांधने का काम किया जा रहा है। भविष्य में पक्षियों की सुरक्षा को लेकर और भी कदम उठाए जाएंगे। प्रशांत सोनी के मुताबिक, ‘द ईगल फाउंडेशन’ की ओर से समाज सेवा के क्रम में कई तरह के आयोजन होते रहते हैं। इसमें युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाती है ताकि युवाओं में सामाजिक दायित्वों के प्रति सजगता की भावना विकसित की जा सके। परिंडा बांधने के अभियान में एडवोकेट यादवेंद्र सिंह सेखों, प्रदेशाध्यक्ष नासिर खान, जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, जिला सचिव लक्ष्मण राजपुरोहित, अशरफ जोईया, शोएब खान, वाजिब खान आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *