भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
बीजेपी में आपसी कलह की चर्चाओं के बीच इस तस्वीर के खास मायने हैं। तस्वीर हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी की है। तस्वीर को गौर से देखिए। नेताओं के बैठने का अंदाज देखिए। कुर्सियों का क्रमवार देखिए। केंद्र में नजर आ रहीं वसुंधराराजे। उनके एक साइड में बैठे हैं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया तो बगल में मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और उनके ठीक बगल में दिखाई दे रहे श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद और उनके हाथ को पकड़े बैठे हैं अलवर सांसद योगी बालकनाथ। तस्वीर का एक एंगल यह भी है कि निहालचंद और योगी बालकनाथ जहां खुशनुमा नजर आ रहे वहीं प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी चूरू सांसद राहुल कस्वां के साथ विमर्श करते दिखाई दे रहे जबकि वसुंधराराजे और सतीश पूनिया की नजर सामने है। अब सामने क्या है, कैमरे के अलावा कोई क्या अंदाजा लगा सकता है? वैसे भी सियासत में जो दिखता है, वह सच नहीं होता और जो नहीं दिखता है, वही होकर रह जाता है। बहरहाल, गोगामेड़ी में सभा शुरू हो चुकी है, पूर्व विधायक संजीव बेनीवाल कांग्रेस पर बरसकर अपनी सीट पर काबिज हो चुके हैं। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया अपनी बात रख रहे हैं।