दादरी ने दी राजीव गांधी के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती हनुमानगढ़ टाउन स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मनाई गई। ज़िलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने कहा कि एक सच्चे और ईमानदार प्रधानमंत्री राजीव गांधी हमारे आदर्श हैं, आज हम उनकी जयंती सद्भावना दिवस के रूप में बना रहे हैं। दादरी ने कहाकि बतौर प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश के लिए दूरदर्शी कदम उठाए। कंप्यूटर क्रांति लाने का मन बनाया और आज उनका सपना पूरा हो रहा है। उनकी सोच थी कि भारत भी अमेरिका जैसी महाशक्ति के सामने खड़ा होने का मादा रखता है। इसके लि उन्होंने युवाओं के विकास पर फोकस किया। नवोदय स्कूल खोले ताकि ग्रामीण बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा उपलबध हो सके।

सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट किया। श्रीलंका में आतंकवाद चरम सीमा पर था, वहां पर शांति सेना भेजकर श्रीलंका में आतंकवाद को खत्म करवाया। आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण उन्हें अपनी शहादत देनी पड़ी। इस तरह हमने एक महान नेता खो दिया। दादरी ने कहाकि राजीव गांधी के जीवन से प्रेरणा लेकर राजनीति में भागीदारी करनी चाहिए।

जिला प्रमुख कविता मेघवाल व पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने स्वर्गीय राजीव गांधी को एक महान नेता बताते हुए कहा कि ऐसे नेता संसार में विरले ही होते हैं जिनके कारण आज देश में संचार क्रांति का उदय हुआ है। सारा श्रेय राजीव गांधी को ही जाता है। पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, शहर ब्लॉक अध्यक्ष जिनेंद्र जैन, पूर्व महामंत्री डीसीसी इशाक खान, कृष्ण नेहरा, ओबीसी कॉर्डिनेटर गुरदीप चहल,  ओबीसी विभाग जिला अध्यक्ष मनमोहन सोनी, यूथ कांग्रेस जिला महासचिव यादवेंद्र शर्मा, पूर्व जिला महासचिव जगदीश सिंह राठौड़, पूर्व जिला सचिव मनोज बडसीवाल, पार्षद शेर सिंह, पार्षद मनोज सैनी, पार्षद जाकिर हुसैन, अजय सांखला, रामकुमार गोदारा, मनफूल रिवाड़, अनिल धुड़िया, कमल जैन, रिछपाल सिंह मान, चेतराम खीचड़, रामनिवास किरोड़ीवाल, सरपंच वारिस अली, पूर्व पार्षद मनोज बिनोचा, पार्षद निरंजन नायक आदि ने भी अपनी बात रखी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *