भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ में गांव जंडावाली के पास स्थित रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन के वाणिज्य एवं कंप्यूटर साइंस संकाय के विद्यार्थियों ने हिसार रोड पर स्थित अग्रोहा धाम व सिरसा में तारकेश्वर धाम का भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने इस भ्रमण के दौरान अग्रोहा धाम में स्थित अमरनाथ गुफा व वैष्णो धाम तथा रामेश्वर धाम के दर्शन किए । इसके पश्चात सिरसा में स्थित तारकेश्वर धाम मंदिर में स्थित अमरनाथ की गुफाओं के दर्शन किए।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.सन्तोष राजपुरोहित ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होता हैं साथ7साथ विद्यार्थी सामाजिक व्यवहार सीखता हैं। विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए किताबी ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान अतिआवश्यक हैं। राजपुरोहित के मुताबिक, जिंदगी में व्यावहारिक ज्ञान और नवीन जानकारियां हासिल करने के लिए यात्रा बेहद जरूरी है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अवसर मिलने पर यात्रा जरूर करनी चाहिए।
महाविद्यालय से वाणिज्य संकाय के सहायक आचार्य जगदीश राय जिंदल, अमित कुमार फुटेला व बलजिंदर कौर तथा कंप्यूटर साइंस के अमरदीप सिंह, आरती शर्मा, स्नेहा महायच इस भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ रहे।