भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा टिकटार्थियों के लिए शक्ति प्रदर्शन का सशक्त माध्यम बन गई। बीकानेर संभाग के लिए गोगामेड़ी से प्रारंभ रथ यात्रा जब हनुमानगढ़ पहुंची तो जगह-जगह स्वागत के नाम पर शक्ति प्रदर्शन हुए। भीड़ के लिहाज से पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप का प्रदर्शन सबसे बेहतर माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि भीड़ जुटाने की कमान पूर्व मंत्री के बड़े बेटे अमित सहू के हाथ में थी। अमित सहू ने भीड़ जुटाने के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संपर्क किया और खुद ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के प्रतिनिधियों से बात की। परिणाम सामने था। सियासी गलियारे में भीड़ की चर्चा हो रही है। टिकट को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। कोई डॉ. रामप्रताप को बीजेपी कैंडिटेड घोषित कर रहा है तो कोई ‘देखो और इंतजार करो’ की बात कहकर रणनीतिक दांवपेंच समझाने की कोशिश कर रहा। बहरहाल, इतना जरूर है कि भाजपा के बाकी टिकटार्थियों के लिए डॉ. रामप्रताप के समर्थन में जुटी भीड़ बेचैनी पैदा करने में सफल रही। तो क्या, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. रामप्रताप ने पहला मोर्चा जीत लिया है ? सवाल थोड़ा ‘टफ’ है लेकिन जवाब मुश्किल भी नहीं।