डॉ. परम ने कर दी बगावत, ये लिया फैसला

भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क. 

पूर्व विधायक डॉ. परम नवदीप ने कांग्रेस से बगावत करते हुए चुनाव लड़ने का एलान कर दिया। वे अपने समर्थकों के साथ सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगी।
उन्होंने कहाकि सरकार और पार्टियों ने महिलाओं की उपेक्षा की है, उससे न केवल आधी आबादी में रोष है बल्कि पूरे विधानसभा हलके में महिला प्रत्याशी के प्रति संवेदना का ज्वार भी उबलने लगा है। उन्होंने स्थानीय नुमाइंदों पर युवाओं को नशे में धकेलने का आरोप लगाया। डॉ. परम के पति और पूर्व पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह ने कहा कि डॉ. परम निर्मल रह कर पूरी मेहनत के साथ काम करेंगी। कार्यक्रम के दौरान डॉ. सज्जन कुमार भांभू तलवाड़ा झील, लालचंद, संजय आर्य, फूसाराम, पप्पू वाल्मीकि, बलविन्द्र सिलवाला, जसवंत ज्याणी, नछत्तर सिंह ने भी अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *