डीजल से ज्यादा टोल टैक्स! पिकअप व टैक्सी यूनियन को मिल रहा समर्थन

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ पिकअप व टैक्सी युनियन ने क्षतिग्रस्त सूरतगढ़ फोरलेन सड़क के विरोध में छठे दिन भी टोल फ्री अभियान जारी रखा। जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, समाजसेवी मनीष जैन सहित अन्य समाजिक लोगों ने समर्थन दिया। मनीष जैन ने कहा कि नियमानुसार यह टोल नाका बहुत पहले बंद हो जाना चाहिए था, परन्तु फिर भी आमजन टोल दे रहा है। परन्तु टोल लेने के नाम पर सड़क तो होनी चाहिए। टोल नाका के ठेकेदार व विभाग पूरी तरह से आंखे मूंदकर केवल लोगों को लूटने में लगे हुए है।
जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने कहा कि हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ तक सड़क के नाम पर मात्र खड्डे ही खड्डे है। उन्होने कहा इस क्षतिग्रस्त सड़क के कारण गांव मक्कासर के 9 युवा अपनी जान गंवा चुके है। इस धरने पर हमारा पूर्ण समर्थन है। सूरतगढ़ फोरलेन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है उसके बाद भी वाहनचालकों से टोल टैक्स वसूला जा रहा है।

पिकअप चालक सुरेंद्र गुड़िया ने बताया कि टाटा एस व पिकअप चालकों से 310 रुपये वसूला जा रहा है जो एक किलोमीटर के 6 रुपये से अधिक वसूला जा रहा है। जितना तेल खर्च नही होता उससे ज्यादा टोल देना पड़ता है। वह भी उस हालत में जब सड़क जगह जगह से टूटी हुई है। इस कारण गाड़ियों को नुकसान पहंुच रहा है। उन्होने मांग की है कि टोल वसूली बंद की जाए या हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ तक टूटी सड़क की मरम्मत करवाई जाए। इससे पूर्व टोल प्लाजा के अधिकारियों ने पिकअप टैक्सी चालकों से वार्ता की तो टैक्सी चालकों से स्पष्ट कहा कि बिना रोड़ का टोल नही दिया जायेगा, रोड़ बनेगी तभी यह टोल पुनः शुरू होगा। इस मौके पर सुरेन्द्र गुड़िया, राजेन्द्र लिम्बा, जीत सिंह, ओमप्रकाश लोहिया, अनिल, पीलीबंगा से दर्शन सिंह सहित अन्य जगह से टैक्सी चालक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *