टूट सकता है पानी आवक का रिकार्ड!

भटनेर पोस्ट ब्यूरो. हनुमानगढ़.
सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता अमरजीत मेहरड़ा ने अधिकारियों के साथ हरियाणा में ओटू हैड पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान हरियाणा के सिंचाई विभाग के एसई आत्माराम सहित अन्य अधिकारी भी साथ रहे। चीफ इंजीनियर अमरजीत मेहरड़ा कहते हैं, ‘इस बार हरियाणा में बहुत ज्यादा बारिश हुई है। इस वजह से इस बार पानी की आवक अधिक होने की संभावना है। उसी को ध्यान में रखते हुए ओटू हैड पर जो पानी था वह खाली करवाया गया है ताकि पीछे से पानी आने पर समय रहते उसकी मॉनिटरिंग की जा सके। इस बार पिछले सालों के मुकाबले राजस्थान में अधिक पानी पहुंचने की संभावना है। इ

सको लेकर राजस्थान में पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। अधिकारियों को फिल्ड विजिट के लिए पाबंद कर दिया गया है ताकि बाढ़ की स्थिति में जान-माल का ज्यादा नुकसान न हो।’
हरियाणा सिंचाई विभाग के एसई आत्माराम के मुताबिक, अभी तक पानी की स्थिति सामान्य है। लेकिन अम्बाला क्षेत्र में हुई बारिश से संभावना है कि पिछले सालों का रिकॉर्ड टूटेगा। अतिरिक्त पानी पहुंचने की उम्मीद है। ओटू से नीचे पानी निकाल दिया गया है ताकि राजस्थान में एकसाथ ज्यादा पानी न जाए। राजस्थान ऑथोरिटी व मुख्य अभियंता के साथ लगातार सम्पर्क में हैं। साइफन पर मीटिंग भी हुई। दोनों राज्यों के अधिकारी आपसी सूझबूझ से प्रयास कर रहे हैं ताकि दोनों राज्यों को बचाया जा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *