बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया। इसमें कुछ सांसदों व पूर्व सांसदों को भी जगह मिली है। बाबा बालकनाथ योगी व सुखवीर सिंह जौनपुरिया सांसद हैं तो सीआर चौधरी, संतोष अहलावत व नारायण पंचारिया पूर्व सांसद। टीम में 20 नए चेहेरों को शामिल किया गया हैं। वहीं पुरानी टीम के 15 लोगों को बाहर किया गया हैं। पुरानी टीम के जिन सदस्यों को बरकरार रखा गया है, इनमें सांसद दीया कुमारी, विधायक भजनलाल शर्मा, सरदार अजयपाल सिंह, मुकेश दाधीच, विजेन्द्र पूनिया, पंकज गुप्ता व डॉ श्याम अग्रवाल शामिल हैं। वहीं पुरानी टीम के दो लोगों को प्रमोट करके नई टीम में जगह दी गई हैं। इनमें जितेन्द्र गोठवाल व श्रवण सिंह बगड़ी को प्रदेश मंत्री से प्रमोट करके सीधे प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया हैं। इसके अलावा जोशी ने उन युवाओं को भी टीम में शामिल किया है जो बतौर युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष उनकी टीम का हिस्सा रहे। मसलन, अनूपगढ़ की पालिकाध्यक्ष प्रियंका बालान व चूरू के वासुदेव चावला आदि प्रमुख हैं। देखा जाए तो जोशी की टीम न केवल संतुलित हैं बल्कि हर उम्र के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। साथ ही सोशल इंजीनियरिंग का भी बखूबी ध्यान रखा गया है। देखना दिलचस्प होगा कि जोशी इस टीम के साथ संगठन को मजबूत करने में कितना कामयाब हो सकते हैं। हां, इतना तय है कि टीम में शामिल नए चेहरे राजस्थान बीजेपी के भविष्य हैं यानी आने वाले समय में पार्टी इन्हें और ज्यादा प्रमोट करेगी, इसमें दो राय नहीं।
Related Posts
बीजेपी टिकटार्थियों को हाईकमान का संदेश, जानिए…क्या है ?
- bhatnerpost@gmail.com
- September 21, 2023
- 0
भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. राजस्थान विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत भाजपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट सितंबर के आखिरी सप्ताह घोषित हो जाएगी। यह बात तकरीबन फाइनल […]
मुख्य भूमिका में आना चाहते हैं सियासतदानों के “सिपहसालार”
- bhatnerpost@gmail.com
- September 13, 2023
- 0
भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. राजस्थान की राजनीति करवट लेती नजर आ रही है। राजनीति के पैमाने बदल रहे हैं। पैटर्न में बदलाव नजर आ रहा […]
जनादेश तो एनडीए के पक्ष में है….
- bhatnerpost@gmail.com
- June 5, 2024
- 0
गोपाल झा.लक्ष्य था एनडीए के 400 पार करने का। गठबंधन 300 का आंकड़ा भी न छू पाया। बीजेपी को 370 पार ले जाने का संकल्प […]