भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
घग्घर बहाव क्षेत्र में भले क्षमता से अधिक पानी मौजूद हो लेकिन हरियाणा से अब पानी की आवक में कमी देखी जा रही है। शनिवार रात दस बजे ओटू में 39825 क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा है जो घटकर 35500 क्यूसेक हो गया है। ओटू में पानी कम होने का असर घग्घर साइफन और नाली बेल्ट पर भी हुआ। घग्घर साइफन में शनिवार रात 23500 क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा था जो अब घटकर 21586 क्यूसेक रह गया। इसी तरह आरडी-629 में रात के वक्त करीब 5112 क्यूसेक पानी चल रहा था जो घटकर 4017 क्यूसेक रह गया। इसी तरह नाली बेड में रात 7049 क्यूसेक पानी चल रहा था जो आज सुबह घटकर 6764 क्यूसेक हो गया। राजस्थान में कुल पानी की आवक को तुलनात्मक रूप से देखें तो रात के वक्त 28662 क्यूसेक पानी था जो अब 25603 क्यूसेक हो गया।