भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
राजधानी के विद्याधरनगर स्टेडियम में जाट महाकुंभ लग चुका है। इसमें कांग्रेस व भाजपा सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि भी पहुंचे हैं। हर तरफ से एकजुटता का संकल्प दिलाया जा रहा है। मुख्य मुद्दा है चुनाव से पहले जातिगत जनगणना व ओबीसी आरक्षण 21 से 27 प्रतिशत करना। अब तक जाट महाकुंभ में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, राजाराम मील, गहलोत सरकार के मंत्री विश्वेंद्र सिंह, सांसद दुष्यंत सिंह, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, मंत्री हेमाराम चौधरी, बृजेंद्र सिंह ओला, रामलाल जाट, लालचंद कटारिया आदि शिरकत कर रहे हैं।
डोटासरा ने दूसरे समाज के खिलाफ एक भी गलत बात नहीं कहने की नसीहत दी। साथ ही कहाकि जिसका सहयोग करें, चुपचाप करें। दिखावे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि मैं जिस हैसियत में हूं, मेरी पार्टी के नेता और मेरी पार्टी की विचारधारा से ऊपर उठकर भी मैं पहले समाज का हूं। जाट महाकुंभ में दादू दयाल धाम, नरैना के प्रमुख संत ने संकल्प दिलवाए। महाकुंभ के दौरान पेड़ को परिवार का मेंबर मानने और जीवों की रक्षा करने का संकल्प दिलवाया गया। शादियों में फिजूलखर्ची रोकने, प्राकृतिक और जैविक खेती की तरफ लौटने, पशुपालन और खेती को बिजनेस से जोड़ने, उद्योग और व्यापार में समाज की हिस्सेदारी बढ़ाने, बागवानी और फलदार पेड़ लगाने का भी संकल्प दिलाया गया। इस संकल्प के तहत हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाकर उसका ध्यान रखने को कहा गया है।