भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप बेहद शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। कार्यकर्ताओं में भी कम बोलने वाले संजीदा इंसान की छवि रखते हैं। गत दिनों पुरानी उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप नृत्य करने की मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं। पास में डांस करते नजर आ रहे हैं भाजपा जिला मंत्री ओम सोनी व पार्षद हिमांशु महर्षि सहित अन्य कार्यकर्ता। दरअसल, यह तस्वीर ओम सोनी की बिटिया कोमल के विवाह कार्यक्रम की है जब सोनी समाज द्वारा बैंड बाजे के साथ घोड़ी पर बिठाकर बेटी की बिंदोरी निकाली गई। इससे बेटी-बेटे में अंतर को समाप्त करने का संदेश दिया गया। इसी मौके पर ओम सोनी ने डॉ. रामप्रताप से डांस करने का अनुरोध किया जिसे वे टाल न सके और उन्होंने दोनों हाथ उठाकर कुछ देर तक अपनी खुशी का इजहार किया। और यही पल ऐतिहासिक बन गया। अब वह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।