भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रवक्ताओं की सूची जारी है जिसमें एक नाम है सत्यप्रकाश सिंह। टीवी चैनलों पर तथ्य के साथ विपक्ष को करारा जवाब देने में माहिर सत्यप्रकाश छत्तीसगढ़ कांग्रेस में तेजी से उभरते हुए युवा नेता बन चुके हैं। कांग्रेस के पैनलिस्ट में शामिल सत्यप्रकाश अब प्रदेश प्रवक्ता बनाए गए हैं। सत्यप्रकाश सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया और कहाकि पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उस पर सौ फीसद खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
‘भटनेर पोस्ट’ से बातचीत में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता सत्यप्रकाश सिंह ने कहाकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार रिपीट करेगी। बघेल सरकार ने जिस तरह आम जनता के लिए योजनाएं बनाईं, लागू कीं इससे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त लहर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकप्रियता का प्रमाण है कि मोदी सरकार बौखला गई है और मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर ईडी टीम भेजने जैसी हरकत पर उतर आई है। जनता इन बातों को देख रही है और समय आने पर बीजेपी को करारा जवाब देने के लिए तैयार है।
कांग्रेस की राजनीति क्यों पसंद है ? इस सवाल पर सत्यप्रकाश सिंह कहते हैं, ‘देश बुरे दौर से गुजर रहा है। राजनीति में आने का मेरा कोई इरादा नहीं था। लेकिन जिस तरह देश में धार्मिक उन्माद, वैमनस्यता और सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हुई, हमें लगा कि युवा होने के नाते पहला दायित्व अपने देश को बचाने में सहयोग करना है। एक युवा अकेले कुछ नहीं कर सकता लेकिन प्रयास तो कर ही सकता है। इसलिए देश को बचाने के लिए राजनीति में आने का फैसला किया और देश में सबको साथ लेकर चलने का माद्दा सिर्फ कांग्रेस को है। इसलिए एमबीए की डिग्री हासिल करने के बाद 2016 में सक्रिय राजनीति में कदम रखा। मेरे नेताओं का मुझ पर भरेासा है कि उन्होंने कम समय में मुझे महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दीं।’
राजस्थान से सत्यप्रकाश सिंह का संबंध
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता सत्यप्रकाश सिंह का राजस्थान से पुराना नाता है। उनका जन्म ही राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में हुआ। उनके पिता ओंकार सिंह जंक्शन स्थित औद्योगिक क्षेत्र में सपरिवार निवास करते थे। वे एक कारखाना के प्रबंधक थे और राजनीति से उनका भी संबंध था। सत्यप्रकाश सिंह के पिता ओंकार सिंह खुंजा पंचायत से वार्ड पंच भी रहे। वे राजस्थान पूर्वांचल समिति के प्रथम अध्यक्ष रहे हैं। सत्यप्रकाश सिंह ने एलकेजी से 12 वीं तक की शिक्षा जंक्शन स्थित गुरु हरिकृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की। हनुमानगढ़ में ही उनके बचपन के सभी मित्र हैं।