भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क.
भाजपा नेता और पूर्व विधायक कृष्ण कड़वा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ उन अटकलों पर विराम लग गया है जिसमें कृष्ण कड़वा के निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही जा रही थी। जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक ने कहाकि यह गलत बात है कि मैं निर्दलीय चुनाव लड़ने वाला हूं। उन्होंने जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होनंे कहाकि जनता की सेवा करना उनका ध्येय है और यह जारी रहेगा। भले चुनाव लड़ूं या न लड़ूं। सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।