भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
जंक्शन स्थित चाणक्य क्लासेज में राट्रीय परशुराम सेना जिला इकाई व चाणक्य क्लासेज के संयुक्त तत्वावधान में जरूरतमंद परिवारों से जुड़े 50 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क करवाई जाएगी। राट्रीय परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष व चाणक्य क्लासेज के डायरेक्टर राज तिवाड़ी के मुताबिक, इसको लेकर तैयारी चल रही है। नौ मई को इस निःशुल्क बैच का विधिवत शुभारंभ होगा। चाणक्य क्लासेज के डिप्टी डायरेक्टर शिव पारीक ने बताया कि इसके तहत 73 आवेदन प्राप्त हुए। चाणक्य क्लासेज व राट्रीय परशुराम सेना जिला इकाई की ओर से चयन समिति गठित की गई जिसमें शिक्षाविद् डॉ. संतोष राजपुरोहित, डॉ. विशाल पारीक, सोहन भांभू व गोपाल झा को शामिल किया गया। समिति ने 73 आवेदन में 50 अभ्यर्थियों का चयन किया जो अन्य अभ्यर्थियों के बनिस्पत ज्यादा जरूरतमंद हैं। समिति द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नौ मई से बैच शुरू होने की सूचना दी जा रही है।
राट्रीय परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष राज तिवाड़ी ने बताया कि नौ मई को इन युवाओं का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। गौरतलब है कि राट्रीय परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष राज तिवाड़ी ने 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर 50 जरूरतमंद बच्चों को छह महीने तक निःशुल्क तैयारी करवाने का ऐलान किया था। राज तिवाड़ी का मानना है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने शिक्षा पर जोर दिया था, जरूरतमंद परिवार के बच्चों को उचित तालीम देकर ही हम बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।