भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
हनुमानगढ़ विधानसभा सीट पर तीन दशक में पहली बार ऐसा हो रहा है जब कांग्रेस और भाजपा टिकट को लेकर असमंजस की स्थिति है। दोनों ही पार्टी में ‘एक अनार सौ बीमार’ जैसे हालात हैं। लेकिन एक टिकटार्थी ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर खासे चर्चित हो रहे हैं और वे हैं नगरपरिषद चेयरमैन गणेशराज बंसल। सोशल मीडिया पर वे सर्वाधिक चर्चा में हैं। व्हाट्सएप ग्रुप में कोई उन्हें बीजेपी का उम्मीदवार बता रहा है तो कोई कांग्रेस का। कुछ तो ऐसे हैं जो उनके निर्दलीय विधायक बनने का दावा कर रहे। आज यानी 15 अक्टूबर को गणेशराज बंसल को लेकर अटकलें लगाई जाती रहीं। कुछ यूजर्स ने उनके दिल्ली होने की खबर फैलाई और कहाकि बीजेपी ने उनका टिकट फाइनल कर दिया है। वहीं, कुछ अन्य ने गणेशराज के जयपुर में सचिन पायलट के साथ मीटिंग करने की खबर फैला दी। एक व्यक्ति ने मजाक करते हुए कहाकि जब दोनों पार्टियों के टिकट गणेशराज बंसल को ही मिलने हैं तो वे फिर किसके टिकट पर चुनाव लड़ेंगे ? कांग्रेस या बीजेपी ? दूसरे ने तपाक से कहा, ‘एक टिकट पर इस बार चुनाव लड़ लेंगे और दूसरा टिकट अगले चुनाव के लिए रख लेंगे। और क्या ?’ कुल मिलाकर सोशल मीडिया टाइमपास के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहा है। लोग लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार यानी चुनावी माहौल को पूरी तरह इंजॉय कर रहे।