घग्घर को लेकर प्रशासन अलर्ट, जानिए…क्यों ?

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
घग्घर बहाव क्षेत्र में पानी की बंपर आवक को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। माना जा रहा है कि देर रात तक घग्घर बहाव क्षेत्र में पानी आ सकता है। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग में कलक्टर रुक्मणि रियार ने विभागीय अधिकारियों को चौकसी बरतने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग के मुताबिक, गुल्लाचीका हेड पर 48968 क्यूसेक, खनौरी में 8000 क्यूसेक और चांदपुर में 2550 क्यूसेक पानी चल रहा है। हालांकि तेज बारिश के कारण पानी की मात्रा में बढोत्तरी की संभावना हैं इस बीच, कलेक्टर ने कहा कि घग्घर नदी की क्षमता पांच हजार क्यूसेक पानी बहाव की है, इसके ऊपर बहाव में बाढ़ की स्थित बनती है। इस बार जिस तरह से घग्घर नदी के इलाकों में अत्यधिक बारिश हो रही है, ज्यादा पानी के बहाव की संभावना है। अत्यधिक बहाव की संभावना के मद्देनजर नदी के आसपास निचले इलाकों में रहने वाले व्यक्तियों को सुरक्षित स्थलों पर जाने की सलाह दी जाती है। उन्होंने सिंचाई विभाग को लगातार मॉनिटरिंग करने तथा, पानी भरने के स्थलों को चिह्नित करने तथा अपडेट करने के निर्देश दिए। विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए नगर परिषद, डीएसओ, एसडीआरएफ, लोकल टीम को अलर्ट मोड पर रहने तथा जरूरत के सामान को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सूचना के बाद 10 घंटे का रिस्पांस टाइम मिलेगा, विपरीत परिस्थितियों के लिए सुरक्षित जगह, खाने की व्यवस्था इत्यादि पहले से चाक-चौबंद रखे। कलक्टर ने कहा कि सभी नगरपालिका अपने पंपसेटो को खंगाले, अतिरिक्त पंपसेट की जरूरत पड़ती है तो यह सुनिश्चित करें कि किस विभाग से सहयोग लिया जाएगा, ड्रेनेज को साफ रखें, गहरे गड्डो की बैरिकेडिंग करें ताकि अधिक जलभराव कि स्थिति में कोई दुर्घटना ना हो। बैठक मेंएडीएम प्र तिभा देवठिया, सीईओ अशोक असीजा, डीएफओ वीरेन्द्र सिंह जोरा, सीएमएचओ ओपी चाहर, एसीईओ सुनील छाबड़ा, सहायक निदेशक विक्रम सिंह, कृषि संयुक्त निदेशक दानाराम गोदारा, डिस्कॉम से केके कसवां, पीडब्ल्यूडी एसई अनिल अग्रवाल, डीटीओ संजीव चौधरी, नगर परिषद से सुभाष बंसल, सीएडी एसई रामनारायण चौधरी, एएमई एससी अग्रवाल, उद्योग महाप्रबंधक हरीश मित्तल, हार्टिकल्चर सहायक निदेशक साहबराम गोदारा, डीएमडब्ल्यूओ अक्षित बिश्नोई, एपीआरओ राजपाल लंबोरिया और अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *