भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
गाड़ियों में एथनॉल मिक्स फ्यूल को बढ़ावा देने के मद्देनजर पेट्रोल और सीएनजी पंपों की तर्ज पर एथनॉल पंप भी खोले जाएंगे। इसी के साथ ही पेट्रोल के अलावा डीजल में भी 15 पर्सेंट तक एथनॉल मिक्स करने पर बात चल रही है। अभी डीजल में सामान्य तौर पर एथनॉल मिक्स नहीं किया जाता है। हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को झंडी दिखाने पहुंचे गडकरी ने सभा में कहाकि
कार और टू-वीलर बनाने वाली कंपनियों ने उनसे कहा कि एथनॉल से चलने वाली गाड़ियां तो बन जाएंगी। लेकिन लोग अपनी गाड़ियों में एथनॉल भरवाएंगे कहां से। इसलिए उन्होंने पेट्रोलियम मंत्री से आग्रह किया है कि वह ऑयल कंपनियों से कहें कि वह एथनॉल पंप खोलने की योजना पर भी काम शुरू करें। इससे वाहन चालकों को न सिर्फ आर्थिक राहत मिलेगी बल्कि प्रदूषण से भी निजात मिलेगी। गडकरी ने कहा कि अब हम ऐसा प्रयास कर रहे हैं कि भारत का किसान सिर्फ अन्नदाता के रूप में नहीं बल्कि हाइडोजनदाता और उर्जादाता के रूप में पहचाना जाएगा।
गडकरी का भाषण किसानों के इर्दगिर्द केंद्रित था। उन्होंने हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले के परिप्रेक्ष्य में किसानों पर फोकस करते हुए अपना भाषण दिया। गडकरी ने पूर्व सीएम वसुंधराराजे का जिक्र करते हुए कहाकि जल संसाधन मंत्री के तौर पर हमने राजस्थान के चूरू और झुंझुनंू जिले तक पानी पहुंचाने के लिए योजनाएं बनाईं और उसे अमली जामा पहनाया। उन्होंने तत्कालीन सिंचाई मंत्री डॉ. रामप्रताप की भी सराहना की। गडकरी ने अपने भाषण में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी, पूर्व उपराष्टपति भैरो सिंह शेखावत को भी याद किया और कहाकि सबके मार्गदर्शन में वे देश के लिए बेहतर करने की कोशिश करते रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहाकि केंद्र में भाजपा की सरकार है इसलिए राजस्थान में भी भाजपा की सरकार बननी चाहिए। तभी बेहतर तालमेल के साथ राजस्थान की तरक्की संभव है। उन्होंने जोर देकर कहाकि जब आप सब बीजेपी की सरकार बनाओगे तो ही राजस्थान से अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और विकास का कमल खिलेगा। गडकरी के इतना कहते ही कार्यकर्ताओं ने करतल ध्वनि से उनका समर्थन किया। गडकरी ने ग्रामीण विकास का भी जिक्र किया और कहाकि हमारी सरकार अब तक छह लाख में से चार लाख से अधिक गांवों तक सड़कें बनाने में कामयाब हो गई हैं। आने वाले समय में हर गांव में अच्छी सड़कें होंगी। उन्होंने किसानों से कहाकि वे परंपरागत फसलों के उत्पादन के साथ नवाचारों पर ध्यान दें ताकि अच्छी आर्य अर्जित की जा सके। सभा में पूर्व सीएम वसुंधराराजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, सांसद निहालचंद, राहुल कस्वां, योगी बालकनाथ, सुमेधानंद सरस्वती आदि मौजूद थे।