गुरुद्वारा पहुंचे ‘आप‘ नेता मिश्रा, मत्था टेक की खुशहाली की कामना

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा का सिख समाज के लोगों ने टाउन गुरूद्वारा शहीद सुखा सिंह महताब सिंह में अपारजोत सिंह बराड़ के नेतृत्व में स्वागत किया। गुरूद्वारा सुखा सिंह महताब सिंह के मुख्य सेवादार बाबा जोगा सिंह, गुरूद्वारा गुरूतेग बहादुर के प्रधान अजीत सिंह लेघा, अपारजोत सिंह बराड़ नं प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा का सरोपा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। अपारजोत सिंह बराड़ ने प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा को गुरूद्वारे के इतिहास से अवगत करवाते हुए कहा कि गुरूद्वारे में प्रत्येक वर्ष भव्य जोड़ मेला लगता है जिसमें राजस्थान के अलावा हरियाणा, पंजाब, गुजरात व अन्य राज्यों से श्रद्धालु श्रद्धा भाव से पहंुचते है। गुरूद्वारा प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष बलविन्द्र कौर ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर युवा प्रदेशाध्यक्ष अनुराग बराड़, प्रदेश सचिव सद्दाम हुसैन, प्रदेश सचिव आशीष गौतम, दर्शन धालीवाल, यादवेन्द्र मान, जलंधर सिंह बराड़, जगदीश भुल्लर, जसप्रीत कौर, नवजोत बराड़, भानु भालेरी, जीत डबली, राजा सिंह नूरपूरा, तय्यीब महराब खान फतेहपुर, भरत बाड़, जगमीत बुधसिंह वाला, जयंत बराड़, अमित मीणा, करण रेवाड़, मोनू वर्मा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *