भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क.
हनुमानगढ़ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार गणेश राज बंसल ने मतदाताओं से हनुमानगढ़ की राजनीति से वंशवाद को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। टाउन में राजा कोठी के सामने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते वक्त उन्होंने कहाकि वंशवाद विकास के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा है। जब मतदाता एकजुट होकर वंशवाद को हटाएंगे, तभी हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र की प्रगति एवं खुशहाली का मार्ग प्रशस्त होगा। सभा में गणेशराज बंसल ने कहा कि पिछले चालीस साल से दो परिवार बारी-बारी से राज करते आ रहे हैं लेकिन किसी ने विकास नहीं करवाया। हनुमानगढ़ शहर की सूरत तो हमने बदल दी मगर क्षेत्र के गांवों में लोग आज भी समस्याओं से जूझ रहे हैं। गांव-ढाणियों में मूूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं। बंसल ने कहा कि चार साल पहले जनता ने मुझे सभापति का दायित्व सौंपा तो मैंने शहर के विकास के लिए जी-जान से काम करना शुरू किया। इसका परिणाम शहर की बदली हुई सूरत के रूप में सबके सामने है। अब गांवों और ढाणियों की कायापलट करने की सोची है।
उन्होंने कहा कि विकास करवाने के लिए इच्छाशक्ति की जरूरत होती है। हमने दृढ़ इच्छा शक्ति से काम किया तो शहर को बदलकर रख दिया। अब गांवों में बदलाव की सोच लेकर चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विकास करवाने के लिए इच्छाशक्ति की जरूरत होती है। हमने दृढ़ इच्छा शक्ति से काम किया तो शहर को बदलकर रख दिया। अब गांवों में बदलाव की सोच लेकर चल रहे हैं।
निर्दलीय प्रदीप मित्तल ने दिया समर्थन
निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप मित्तल ने गणेश राज बंसल को समर्थन देने का एलान किया। जब मित्तल ने बंसल को समर्थन देने की घोषणा की तो कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ इसका स्वागत किया। कार्यक्रम में कई पूर्व पार्षदों एवं सिख समाज के लोगों ने बंसल को समर्थन देने का एलान किया। कार्यक्रम में समर्थकों ने ‘हनुमानगढ़ मांगे गणेश राज’, ‘हमारी आवाज गणेश राज’, ‘गणेश राज तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं’ जैसे नारे लगाए।