गणेशराज बंसल बोले-मुझे झूठा आश्वासन देना नहीं आता

भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क. 

हनुमानगढ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार गणेश राज बंसल का जनसंपर्क जारी है। बंसल आम जन से मुखातिब होकर बतौर नगरपरिषद सभापति अपनी उपलब्धियां गिनाते हैं। निर्दलीय प्रत्याशी गणेशराज बंसल कहते हैं, ‘मैंने आज तक कभी झूठे आश्वासन नहीं दिए हैं। मैं जो कुछ कहता हूं, वह करके दिखाता हूं। शहर के लोगों ने जिस उम्मीद और भरोसे के साथ मुझे सभापति का दायित्व सौंपा, मैंने पिछले चार साल में उस भरोसे पर खरा उतर कर दिखाया है। शहर का विकास इसका प्रमाण है।’
फिर वे अपने परिचित अंदाज में जोड़कियां और लीलांवाली परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहते हैं, ‘चालीस साल से बारी-बारी से राज करते आ रहे दोनों राजनीतिक परिवारों के नेताओं ने कभी गांव और ग्रामीणों का हित नहीं सोचा। इसी कारण गांव-ढाणियों के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। समस्याओं के समाधान का इंतजार कर रहे हैं। हमने स्थिति देखी है। हमारे पास विजन है, कार्यक्रम है। हम गांवों की तस्वीर बदलने के लिए तैयार हैं। बस, हमें एक मौका दीजिए।; 
 जंडावाली के चक 5 जेडीडब्ल्यू में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गणेश बंसल को खुला समर्थन देने का एलान कर दिया। 5 जेडीडब्ल्यू जंडावाली के काला सिंह पुत्र अर्जन सिंह, बलवीर सिंह चंदड़ा, सरजीत सिंह 21 एलएलडब्ल्यू ढाणी, मंदर सिंह, जंटा सिंह, साहबराम, मूलचंद, मैम्बर दर्शन सिंह 22 एलएलडब्ल्यू, अमृतपाल सिंह, कालू निरानिया, जगमीत सिंह 19 चक, धर्मवीर सिंह, हंसा सिंह, जंडावाली, जसपाल सिंह, बृजलाल जंडावाली, अनीश जोईया जंडावाली एवं बूंदीराम हिरनावाली ने बंसल को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि हम और हमारे परिवार के सभी सदस्य चुनाव में गणेश बंसल के साथ हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के सभापति के रूप में गणेश बंसल की विकासपरक सोच हम देख चुके हैं। बंसल ने जिस प्रकार हनुमानगढ़ शहर का चहुंमुखी विकास करवाया है, उनके विधायक बनने पर ग्रामीण क्षेत्र का भी उसी प्रकार व्यापक विकास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *