भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
श्रीगंगानगर में भारतीय खेल प्राधिकरण वुशू फेडरेशन ऑफ़ इंडिया व राजस्थान वुशु संघ के तत्वाधान में आयोजित खेलो इंडिया वुशु महिला लीग में हनुमानगढ़ स्पोर्ट्स क्लब की बेटियों ने 20 पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया है। कोच शंकर सिंह नरूका ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर वर्ग की बालिकाओं ने भाग लिया जिसमें निरीक्षा नरूका, नितिशा राठौड़, वसुंधरा कंवर, गुरमनदीप कौर, खुशबू शर्मा, अर्चना शेखावत, भव्य स्वामी, भूमिका स्वामी, नोजल, दिव्या, खुशी, टाक्षी, इन बेटियों ने अलग-अलग भार वर्ग तालु इवेंट में 6 स्वर्ण पदक व 8 रजत पदक 6 कांस्य पदक जीते हैं व इन खिलाड़ियों के हनुमानगढ़ पहुंचने पर राजीव गांधी स्टेडियम में खिलाड़ियों को सम्मानित किया। जिला वुशु संघ अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल, हनुमानगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष शिव शंकर खड़गावत, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, ओम प्रकाश सेन, राजीव चौधरी, सुधीर कासानिया, अजय झाझड़िया, राजेश खीचड़, सोहन सिंह नरुका, बृजलाल, विकास शर्मा, विक्रम सिंह, पदम सिंह, हेमंत कुमार, राजकुमार स्वामी, सोनू सेन सहित अन्य खेल प्रेमियो ने खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। सेवा विकलांग संस्थान के संचालक हेमंत गोयल ने आभार जताया।