क्या चाहते हैं सचिन पायलट ?

भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर. 

क्या यह महज इत्तेफाक है कि आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को न सिर्फ कांग्रेस छोड़कर अलग पार्टी बनाने की सलाह देते हैं बल्कि आरएलपी के साथ गठबंधन करने का भी ऑफर देते हैं। अगले ही दिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन करने का ऐलान कर देते हैं। सचिन का अनशन खत्म हो गया है लेकिन सस्पेंस बरकरार है। इस बीच, पार्टी ने पायलट को दिल्ली तलब किया है। सचिन दिल्ली पहुंच चुके हैं। ऐसे में बड़ा सवाल उभरता है कि आखिर, क्या चाहते हैं सचिन पायलट ? कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ‘भटनेर पोस्ट’ से कहते हैं, ‘सचिन बेहद महत्वाकांक्षी व अड़ियल टाइप के नेता हैं। परिपक्वता तो उनमें है ही नहीं। आज उनको मुख्यमंत्री बना दीजिए वे वसुंधराराजे को भूल जाएंगे और कथित भ्रष्टाचार को भी। सत्तालोलुपता की हदें पार कर रहे हैं पायलट।’
अब सवाल है कि आखिर राजनीति में महत्वाकांक्षी कौन नहीं है। किसको सत्ता नहीं चाहिए, राहुल गांधी को छोड़कर। बहरहाल, इस प्रश्न का उत्तर किसी के पास नहीं। गहलोत समर्थक एक वरिष्ठ नेता से पूछा गया कि कांग्रेस के हित में अशोक गहलोत सीएम पद क्यों नहीं छोड़ देते ? नेता का जवाब बेहद दिलचस्प है। वे कहते हैं, ‘प्रेम से आदर के साथ मांगने पर सब कुछ संभव है लेकिन पिता को आंख दिखाकर विरासत हथियाने का तरीका किसी भी सूरत में सही नहीं है।’
सचिन के अनशन प्रकरण को कांग्रेस आलाकमान ने अनुशासनहीनता के रूप में लिया है लेकिन अब तक उन्हें कोई नोटिस नहीं थमाया गया है। सूत्र बताते हैं पार्टी और सचिन दोनों ही ‘वेट एंड वॉच’ की स्थिति में हैं। सचिन पार्टी छोड़ने का मन बना चुके हैं, वे बीजेपी नेताओं से भी मंत्रणा कर चुके हैं लेकिन वहां पर सीएम पद उनके लिए मुमकिन नहीं। इसके बाद पायलट की आम आदमी पार्टी और आरएलपी के साथ चर्चा चल रही है। हनुमान बेनीवाल के बयान को उसी परिप्रेक्ष्य में देखा जा रहा है। पायलट के सामने दुविधा है। नई पार्टी बनाएं या आम आदमी पार्टी जॉइन करें। यही दो विकल्प उनके पास है। संभव है, कुछ दिनों में वे अपना फैसला सरेआम करें। हालांकि सूत्रों की मानें तो पायलट को अभी भी उम्मीद है कि आलाकमान उनके प्रति हमदर्द है, शायद पार्टी में रहकर ही कुछ हासिल हो जाए। कुल मिलाकर सचिन अब तक अंतिम रूप से कोई फैसला करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *