केमिस्टों के बीच नशे को लेकर क्या बोले एडीसी उप्पल ?

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
सहायक औषधि नियंत्रक डीएस उप्पल ने कहाकि हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले में नशे का अवैध व्यापार चरम पर है। हजारों परिवार इससे बर्बाद हो चुके हैं। सैकड़ों की जान जा चुकी है लेकिन फिर भी इसे बड़ी समस्या के तौर पर नहीं लिया जा रहा तो यह समाज के लिए चिंतन का विषय है। अपनी सेवानिवृत्ति पर केमिस्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सेतिया की ओर से आयोजित विदाई समारोह में उन्होंने यह बात कही। उप्पल ने कहाकि हमने पद की गरिमा को बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कुछ केमिस्ट परेशान भी हुए होंगे लेकिन यह हमारे दायित्व का हिस्सा था। हमारे मन में किसी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं रही। नियम के मुताबिक काम करना हमारे लिए जरूरी था और वही हमने किया।

उन्होंने केमिस्टों से आग्रह किया कि पेशे में कुछ गलत लोगों की वजह से सभी केमिस्ट पर सवाल उठते हैं, ऐसे में गलत लोगों का साथ न दें।
उप्पल ने पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम सेतिया और लवली चावला की कार्यशैली को मुक्तकंठ से सराहा और कहाकि इन लोगों ने बेहद अच्छा कार्य किया। नशे के खिलाफ माहौल बनाने में पूरा योगदान दिया। उन्होंने कहाकि प्रेम सेतिया का प्रेम ही है कि उनकी एक आवाज पर सैकड़ों केमिस्ट एकत्रित हो जाते हैं।

दवा विक्रेता संघ के प्रतिनिधियों ने डीएस उप्पल, एडीसी अनूप सिंह रावत, डीसीओ पंकज जोशी, डीसीओ डालेश्वरी व डीसीओ श्वेता छाबड़ा को प्रतीक चिन्ह देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम सेतिया ने आभार जताया। जय कृष्ण चावला (लवली)के साथ रावतसर, नोहर, पीलीबंगा, गोलूवाला, संगरिया, भादरा, हनुमानगढ़ टाउन, जंक्शन से काफी संख्या में प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *