भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ नगरपरिषद में उपसभापति अनिल खीचड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करना कांग्रेसी पार्षदों के लिए भारी पड़ सकता है। पार्टी ने व्हिप जारी कर पार्षदों को चेताया था लेकिन जिस तरह पार्षदों ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन किया है इससे कांग्रेस नेतृत्व हैरान है। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने वाले पार्षदों को छह साल के लिए निष्कासित करेगी। इस संबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने ‘भटनेर पोस्ट’ से कहा, ‘पीसीसी ने तीन सदस्यीय कमेटी को यह दायित्व सौंपा था। अब कमेटी इससे संबंधित रिपोर्ट पीसीसी को भेजेगी। कांग्रेस संविधान के मुताबिक, ऐसे मामलों में कार्रवाई का अधिकार पीसीसी को है।’