भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने क्षेत्रवार उम्मीदवारों के नामों को खंगालने की मशक्कत शुरू कर दी है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के माध्यम से टिकट के इच्छुक कार्यकर्ताओं से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की है। पार्टी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी के मुताबिक, 22 और 23 अगस्त को बीसीसी की बैठक बुलाई गई है। इसमें पांचों विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इनके अलावा विधानसभा, लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे प्रतिनिधियों सहित क्षेत्र से संबंध रखने वाले पीसीसी, एआईसीसी सदस्य, अग्रिम संगठनों, विभाग, ब्लॉक अध्यक्ष, पंचायतीराज व स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि आदि शिरकत करेंगे। बैठक में पीसीसी प्रभारी महामंत्री फूल सिंह ओला व प्रभारी सचिव भी मौजूद रहेंगे। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने ‘भटनेर पोस्ट’ को बताया कि टिकट चाहने वाले प्रतिनिधियों को पीसीसी की ओर से निर्धारित आवदेन पत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि वे नियमानुसार आवेदन कर सकें। उसी प्रारूप के तहत प्रत्याशियों का चयन होगा।