कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी विनोद कुमार का जनसंपर्क, ये कही बात

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

हनुमानगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी विनोद कुमार ने 22 नवंबर को गांव सहजीपुरा, करनीसर व फतेहगढ़ में जनसभाओं को संबोधित किया। बाद में वे हनुमानगढ़ के वार्डाे में जाकर जनसंपर्क करने पहुंचे। चौधरी विनोद कुमार ने कांग्रेस सरकार को रिपीट करने का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहाकि वोट देने से पहले एक बार उम्मीदवारों के बारे में भी सोचना जरूरी है। पांच साल का सवाल है। इलाके में शांति और व्यवस्था का सवाल है। राज्य सरकार की गहलोत सरकार ने 5 वर्षों में विकास की गंगा बहाई। भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है, भाजपा को देश से व देश की जनता से कोई सरोकार नहीं, कांग्रेस पार्टी ने सदैव किसान व आमजन को ध्यान में रखकर कार्य किया है, इन 5 सालों में हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बही है। 

चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद देश को प्रगति के पथ पर लाने की दिशा में अनेक कार्य किए। भाजपा जाति व धर्म का नारा देकर जनता को गुमराह कर हर चुनाव में वोट हथियाती आई है। विकास क्या होता है यह क्षेत्र के अंतिम छोर के लोगों ने बीते 5 सालों में जाना है। मेडिकल कॉलेज, कन्या महाविद्यालय, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, गांवों में सबसे अधिक सीनियर स्कूल क्रमोन्नति सहित अनेक को ऐसे आयाम स्थापित किए हैं, जिससे युवाओं को हनुमानगढ़ में आधुनिक शिक्षा प्राप्त करना आसान हो गया है। छोटे-छोटे गांवों व चको को सड़कों से जोड़ा गया है। वर्षों बाद पक्के खाळों का निर्माण हो रहा है। 

चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि चुनाव के समय भाजपा एक बार फिर जनता को बरगलाने व गुमराह करने का प्रयास कर रही है। गांव में युवाओं द्वारा बाइक रैली के माध्यम से चौधरी विनोद कुमार का स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *