भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस भी अब इलेक्शन मोड पर दिखने लगी है। संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने राज्य चुनाव समिति का एलान किया। इसमें 29 नेताओं को जगह मिली है। प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को चुनाव समिति का कमान दिया गया है यानी डोटासरा इस कमेटी के चयेरमैन होंगे। सदस्य के तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, विधायक सचिन पायलट, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, रामेश्वर डूडी, वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश, डॉ. रघु शर्मा, हरीश चौधरी, लालचंद कटारिया, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, रमेशचंद्र मीणा, उदयलाल आंजना, प्रताप सिंह खाचरियावास, शाले मोहम्मद, ममता भूपेश, भजनलाल जाटव, गोविंदराम मेघवाल, शकुंतला रावत, मुरारीलाल मीणा, अशोक चांदना, राजेंद्र यादव, सुखराम बिश्नोई, नीरज डांगी, धीरज गुर्जर, जुबेर खान और ललित टुंवाल शामिल है। दिलचस्प बात है कि बीकानेर संभाग से दो नेताओं को इसमें जगह मिली है। रामेश्वर डूडी और गोविंद राम मेघवाल बीकानेर जिले के ही हैं। इस तरह देखा जाए तो चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले को इसमें कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिला है।