भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन 20 सितंबर बुधवार को हनुमानगढ़ जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे आगामी विधानसभा चुनाव व संगठनात्मक समीक्षा के मद्देनजर पीलीबंगा और संगरिया विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने बताया कि काजी निजामुद्दीन बुधवार को सूरतगढ़ से सुबह 9.30 बजे प्रस्थान कर 10 बजे पीलीबंगा पहुंचेंगे। पीलीबंगा में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक नेहरू धर्मशाला पीलीबंगा में
वरिष्ठ नेताओं व कांग्रेसजनों से मुलाक़ात कर संवाद करेंगे।
इसके बाद संगरिया पहुंचकर दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक संगरिया में अरोड़वंश धर्मशाला में संगरिया विधान सभा के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात कर संवाद करेंगे। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने संवाद कार्यक्रम में कांग्रेसजनों से पहुंचने का आग्रह किया है।