भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ.
तेरापंथ हनुमानगढ़ की बैठक जंक्शन तेरापंथ भवन में हुई। अणुव्रत समिति की के अध्यक्ष पद की चुनाव पर चर्चा की गई। समिति के निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश जैन व मंत्री ऋषभ जैन ने पिछले 2 वर्ष का लेखा जोखा सदन के प्रस्तुत किया जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया। बैठक में सर्वसम्मति से हरीश दफ्तरी (जैन) को अध्यक्ष पद के लिए नाम प्रस्तावित किया, सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन देते हुए हरीश दफ्तरी (जैन) को अध्यक्ष चुन लिया। सदस्यों ने नवनियुक्त अध्यक्ष का माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर सुभाष बाठिया, विजय कुमार लुणावत, पंकज दफ्तरी, अजीत गर्ग, नरेंद्र गुप्ता, आनंद जैन, गौरव जैन, प्रकाश जैन, ऋषभ जैन आदि सदस्य मौजूद थे। नवनियुक्त अध्यक्ष हरीश जैन ने कहाकि दायित्व का निर्वहन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।