भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
राजस्थान संभवतः देश का पहला राज्य होगा जहां पर उज्ज्वला योजना के अभ्यर्थियों व बीपीएल परिवारों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध होंगे। यह संभव होगा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महत्वाकांक्षी ‘इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना’ के माध्यम से। राज्य में तीन दिन पहले महंगाई राहत कैम्प की शुरुआत हुई। महज तीन दिनों में इस योजना से लाभान्वित होने के लिए 6 लाख 23 हजार आवेदकों का पंजीयन हुआ है। उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के अंतर्गत प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में पंजीकृत तथा बीपीएल कार्ड धारक 76 लाख परिवारों को राज्य सरकार द्वारा 500 रुपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। योजना के अंतर्गत एक माह के अंदर 500 रुपए से अधिक दी गई समस्त राशि सब्सिडी के रुप में उपभोक्ता के जन आधार से लिंक बैंक खाते में जमा हो जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए उज्ज्वला योजना लॉन्च की थी। खूब प्रचारित किया गया लेकिन आम आदमी को इसका लाभ नहीं मिल पाया क्योंकि रसोई गैस सिलेंडर खरीदना अब मध्यम वर्ग के लिए आसान नहीं फिर गरीब आदमी कहां से सिलेंडर खरीदे। इसलिए कांग्रेस सरकार ने इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना लॉन्च की है ताकि आम परिवारों को चूल्हा फूंकने के बजाय गैस चूल्हा पर खाना पकाना नसीब हो सके। गहलोत पीएम मोदी से भी इस योजना को लॉन्च करने की मांग कर चुके हैं।