ईओ के खिलाफ महिला के आरोप से सनसनी

भटनेर पोस्ट न्यूज. रावतसर.
नगरपालिका में चेयरमैन श्यामसुंदर मेघवाल और अधिशाषी अधिकारी पवन चौधरी के बीच बढ़ती दूरियों के बीच एक बर्खास्त महिला कर्मचारी ने ईओ पर गंभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत पालिका में कार्यरत उक्त महिला को कुछ दिन पहले बर्खास्त कर दिया गया था। महिला कर्मचारी ने सोमवार को पार्षदों व कर्मचारियों के साथ पालिकाध्यक्ष श्यामसंुदर मेघवाल को ज्ञापन दिया और ईओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। महिला ने आरोप लगाया कि ईओ पवन चौधरी उसे व्हाट्सएप कॉल करते और गैरवाजिब डिमांड करते। जब उसने मना कर दिया तो उसे झूठे आरोपों में फंसाकर बर्खास्त कर दिया। इस मामले में ईओ पवन चौधरी ने कहाकि महिला ने जो भी आरोप लगाए हैं वे पूरी तरह बेबुनियाद और उन्हें बदनाम करने के लिए है। उन्होंने साथ ही पालिकाध्यक्ष को भी लपेटे में लेते हुए कहाकि चेयरमैन कुछ समय से उनके तबादले के लिए प्रयास कर रहे हैं और विफल रहने पर इस तरह के आरोप लगवाए गए हैं। उन्होंने कहाकि वे इस तरह के झूठे आरोप से डरने वाले नहीं बल्कि हर तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि इस मामले में किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *