इस रोमांटिक सॉन्ग का है सबको इंतजार!

भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
एक बार फ़िर से यू एस ए क्यूब प्रोडक्शंस का नया प्रोजेक्ट के एक और रोमांटिक गाने ‘तेरे रंग सा’ से 10 जुलाई को सरोबार करने की तैयारी है। प्यार का रंग बेमिसाल होता है। ईश्वर ने प्रकृति के विभिन्न भागों में, विभिन्न वस्तुओं में अपनी छटा बिखेरते हुए पूरी दुनिया के कैनवास को रंग दिया है। किंतु प्रियतम के रंग के सामने सारे रंग फीके नज़र आते हैं और प्रेमी बस उसी के रंग में अपने संसार को रंगे बैठा है। यही एक अनन्य प्रेम का आग्रह भी है और समर्पण भी। कभी कभी इस गीत में एक दिव्य शक्ति की झलक मिलती है तो कभी भक्ति की भी। विकास शर्मा ‘विक्ज़’ के लिखे इस गाने को सोमेश्वर महादेवन ने बेहद शानदार संगीत में ढाला है और उतनी ही ख़ूबसूरती से इस गाने को आवाज़ दी है।

राजस्थान से नवोदित गायक पबन के शर्मा ने खुद सोमेश्वर महादेवन भी उनका साथ बख़ूबी निभाते हुए दिखेंगे। यह गाना श्रोताओं को मोह लेगा, ऐसा सोमेश्वर महादेवन का विश्वास है। सोमेश्वर महादेवन बताते हैं कि इस बार  90 के दशक के गानों की छवि इस गाने में आपको  दिखेगी। उन्होंने बताया कि 90 के दशक के गानों में अलग ही अंदाज़ और संगीत में मधुरता और मिठास होती थी। इस गाने को भी हम सारे म्यूज़िक प्लेटफॉर्म पर 10 जुलाई को  रिलीज़ करेंगे और लोगों को ये गाना लुभाता है तो जल्द ही इसका वीडियो भी यूट्यूब चैनल यू एस ए क्यूब प्रोडक्शंस पर रिलीज़ करेंगे।

सोमेश्वर महादेवन का ये नौवां प्रोडक्शन है और हर बार की तरह इस बार भी उन्होने राजस्थान के कलाकारों को मौक़ा दिया है। सोमेश्वर महादेवन के इस चैनल और प्रोडक्शन हाउस को लोगों द्वारा काफ़ी पसंद किया जा रहा है और अब उनकी व्यूअरशिप भी बढ़ती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *