उदासीन मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित करने के लिए आज निर्वाचन विभाग की स्वीप टीम, एसकेडी यूनिवर्सिटी के शिक्षा संकाय एवं राजस्थान भारत स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता रैली का आयोजन कच्ची बस्ती सुरेशिया मोहल्ले के बूथ नंबर 77 पर किया गया। विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर जन-जागरण रैली हनुमानगढ़ जंक्शन में स्थित जॉर्ज मिल्टन लाइब्रेरी सौ फुटी रोड से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट तक पहुंची जहाँ जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार ने विद्यार्थियों को मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता को अनिवार्य मतदान करने के लिए जागरूक करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है।
इससे पहले मतदान जागरूकता रैली को जिला परिषद कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी, बीडीओ हनुमानगढ़ राजेश वर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने जाति, धर्म, संप्रदाय या किसी भी प्रकार के भेदभाव के बिना सभी मतदाताओं को 25 नवम्बर को मतदान करने के लिए अपील की और विद्यार्थियों से मतदान संकल्प पत्र भरवाए गए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राज्यकर्मियों ने भी भाग लिया जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज जाजेवाल, राजीविका के परियोजना प्रबंधन वैभव अरोड़ा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग योगेन्द्र मिल, जिला परिषद से स्वीप प्रभारी राजेश कुमार, सुबोध शर्मा, नगर परिषद से देवेन्द्र कौशिक, जिला रसद विभाग विनोद कुमार ढाल, सीओ स्काउट भारत भूषण शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी, स्वच्छ भारत मिशन के कर्मजीत सिंह, राजेंद्र चाहर, प्रमोद कुमार, एसकेडी विश्वविद्यालय के डॉ. विक्रम सिंह औलख, डॉ. बाबूलाल शर्मा, एनएसएस समन्वयक डॉ. नीरज दुबे, मदनलाल शर्मा, सीमा अरोड़ा, निधि शर्मा, स्काउट गाइड शिविर प्रभारी श्रीराम रांगेरा तथा सह प्रभारी सोहन गोदारा सहित बड़ी संख्या में स्काउट्स शामिल हैं।