इसलिए चर्चा में है बीजेपी नेता ओम सोनी की बिटिया कोमल की शादी

भटनेर पोस्ट डिजिटल डेस्क. हनुमानगढ़़. 

लालच ने आदमी को लाचार कर दिया है। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लोभ-लालच से कोसों दूर हैं। इंसानियत और संबंधों की प्रगाढ़ता को महसूस करते हैं। रिश्ते की अहमियत का मतलब जानते हैं। ऐलनाबाद के ख्यातनाम ज्वैलर्स राजेश कुमार कडोल ने इसी सोच का परिचय दिया है। उन्होंने अपने बेटे मोहित की शादी में दहेज में मिलने वाली राशि को विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया। राजेश कुमार कडोल ने महज एक नारियल स्वीकार किया और अपनी होने वाली पुत्रवधू को बेटी की तरह स्नेह देने की बात कही।
हनुमानगढ़ में श्री कुबेर ग्रुप व सिटी सेंटर मार्केट के सीएमडी तथा भाजपा नेता ओम सोनी की बिटिया कोमल की शादी ऐलनाबाद के ज्वैजर्स राजेश कुमार कडोल के बेटे मोहित के संग गुरुवार को होगी। अपने मधुर व्यवहार के कारण ओम सोनी न सिर्फ बिजनेस बल्कि सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में रसूख रखते हैं। लिहाजा, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. रामप्रताप खुद ओम सोनी की बिटिया की शादी में रस्म अदायगी के वक्त खासतौर पर मौजूद रहते हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. रामप्रताप कहते हैं, ‘बेटी का पिता होना सौभाग्य है। लेकिन दकियानूसी विचार के कारण बेटियों की संख्या कम होने लगी। इसका बड़ा कारण दहेज है। ऐसे समय में राजेश कुमार कडोल जैसे लोग उदाहरण हैं जो मानवीय मूल्यों में विश्वास रखते हैं। समाज के लिए ऐसे लोग प्रेरणास्त्रोत हैं।’
संगरिया के पूर्व पालिकाध्यक्ष नत्थूराम सोनी, रायसिंहनगर के मनफूल सोनी, राजेंद्र सोनी गिरदावर आदि ने भी कडोल परिवार की पहल को मुक्तकंठ से सराहा। भाजपा नेता ओम सोनी के होने वाले समधी राजेश कुमार कडोल कहते हैं, ‘रिश्ते में अच्छा परिवार देखा जाता है। एक वक्त था जब बेटियों के परिजन अच्छा वर व परिवार के लिए चिंतित रहते थे लेकिन आज बेटे वाले भी सुयोग्य पुत्रवधू की तलाश में भटकते रहते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि बेटा और बेटी समान है। जब कोई माता-पिता अपनी बेटी को लाड-प्यार से लालन-पालन करते हैं और फिर उसकी शादी करते हैं तो उनके मन में एक चिंता हमेशा रहती है कि ससुराल में बेटी को कोई तकलीफ न हो। बेटी के परिजनों की इस व्यथा को हर व्यक्ति महसूस करे तो सारी चिंताएं दूर हो जाएंगी।’ दहेज में मिली राशि लौटाने को लेकर उन्होंने कहाकि घर चलाने के लिए बिजनेस व नौकरी करने का प्रावधान है। दहेज में मिली राशि में बरकत नहीं होती। यह हम सबको समझना होगा। उल्लेखनीय है कि ओम सोनी के होने वाले दामाद मोहित हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट में वकालत करते हैं। वे भी पिता की तरह सुलझे हुए संजीदा इंसान हैं।
होने वाले समधी व दामाद के विचारों से अभिभूत भाजपा नेता ओम सोनी कहते हैं, ‘हर वर पक्ष इसी तरह का सोच रखे तो फिर किसी बेटी वाले को चिंता करने की जरूरत नहीं रहेगी। हमें अपनी लाडली के लिए ऐसा परिवार मिला, इसके लिए ईश्वर के शुक्रगुजार हैं।’ उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता ओम सोनी की बिटिया की शादी गुरुवार को जीएम रिसोर्ट में होगी। इससे पूर्व कई दिनों से कार्यक्रम हो रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *