भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद अब बीजेपी भी करीब 17 जिलाध्यक्षों को बदलने की कवायद में जुट गई है। सवाईमाधोपुर में वरिष्ठ नेताओं की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने ‘भटनेर पोस्ट’ को बताया कि कुछ जिलाध्यक्ष संगठन कार्यों से मुक्त होकर विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं। पार्टी ने करीब सात जिलाध्यक्षों को चुनाव लड़ने की हरी झंडी दे दी है। इनमें श्रीगंगानगर, सीकर, सिरोही, जालौर, करौली, बारां व डूंगरपुर के जिलाध्यक्ष प्रमुख हैं। अब वे चुनावी मैदान में जनादेश हासिल करने की कवायद में जुटेंगे जबकि करीब 17 जिलाध्यक्षों को बदलकर उन्हें नया दायित्व दिया जाएगा। इनमें से कुछ ऐसे हैं जिनका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा और कुछ ऐसे भी हैं जिनका दो कार्यकाल पूरा हो चुका है। हनुमानगढ़, चूरू, भीलवाड़ा, जयपुर ग्रामीण, बूंदी, सवाईमाधोपुर व बाडमेर जैसे जिलों के अध्यक्ष भी बदले जाएंगे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, हनुमानगढ़ बीजेपी जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई दो कार्यकाल पूर्ण कर चुके हैं। उनके समर्पण व सक्रियता को देखते हुए पार्टी नई जिम्मेदारी तय करने वाली है। ऐसे में जल्दी ही बीजेपी जिलाध्यक्षों की सूची जारी करेगी, ऐसा माना जा रहा है।