आशीष विजय बोले : क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.

भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि बीपीएल-4 को लेकर खिलाड़ियों में जो उत्साह है, उसके बेहतर परिणाम आएंगे। क्रिकेट सिर्फ खेल और मनोरंजन नहीं बल्कि इससे हमें एकजुटता, सामंजस्य, जिद और जुनून रखने की भी सीख मिलती है। हर पल हमें कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। इसलिए हम सबको सकारात्मक सोच के साथ इस आयोजन का आनंद हासिल करना है। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में शुक्रवार को भटनेर किंग्स क्लब के कार्यक्रम में उन्होंने यह यह बात कही। इस मौके पर क्लब के प्रतिनिधियों ने संरक्षक आशीष विजय और अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल के साथ बीपीएल-4 के तहत खिलाड़ियों के टी-शर्ट और ट्रॉफी का अनावरण किया।

भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहाकि कभी सोचा न था कि यह आयोजन हनुमानगढ़ का ऐतिहासिक आयोजन बन जाएगा। साल भर खिलाड़ियों और क्रिकेटप्रेमियों का इसका इस कदर इंतजार रहेगा। उन्होंने सबको खेल भावना से मैदान में उतरने का आग्रह किया।

प्रवक्ता एडवोकेट रोहित अग्रवाल ने बतायाकि 12 टीमें बनाई गई हैं। इसमें आशीष वॉरियर्स के कप्तान शुभम कत्याल, कुलभूषण इलेवन स्टार के कप्तान डॉ. पुनीत जैन, करण ब्लास्टर्स के कप्तान आशीष सक्सैना, रवि नाईट राइडर्स के कप्तान साहिल खुगर, तिवाड़ी टाइगर्स के कप्तान कपिल गोयल, राठी डेयर डेविल्स के कप्तान पंकज शेखावत, सतनाम मास्टर्स केे कप्तान मनप्रीत सिंह, सतविन्दर राईजिंग स्टार के कप्तान एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा, गुरप्रीत किंग्स के कप्तान विकास बहनोत, रोहित सुपर स्टार के कप्तान सोनू गजरा, विनोद चोटिया चैलेन्जर सुनील नंदा, गजेन्द्र रॉयल्स के कप्तान गोपाल राम के बीच रोचक मुकाबले होंगे। खिलाड़ियों के लिए टीम के हिसाब से अलग-अलग ड्रेस तैयार करवाई गई हैं। सब कुछ व्यवस्थित व खास अंदाज में होगा।

इस मौके पर करण गर्ग, रवि दाधीच, राज तिवाड़ी, पवन राठी, सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह, डॉ पुनीत जैन, आशीष सक्सैना, गणेश गिल्होत्रा, सतविंद्र सिंह सत्ती, शुभम कत्याल, गजेन्द्र दाधीच, सोनू गजरा, विनोद चोटिया, विकास बहनोत, कपिल गोयल, मनप्रीत सिंह, गोपाल राम, सुनील नंदा, पंकज शेखावत, साहिल खुंगर आदि मौजूद थे। भटनेर किंग्स क्लब के 928 सदस्यों में से 216 खिलाड़ी मैच में बतौर खिलाड़ी भाग लेंगे। कुल 12 टीमें हैं और प्रत्येक टीम में 18 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *