आरएसएस के स्कूल पहुंचे गणेशराज बंसल, स्वयंसेवकों ने किया अभिनंदन, जानिए क्यों ?

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल आरएसएस से संबद्ध आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि शिशु वाटिका के लिए तीन कमरों की नींव रखी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सभापति के खास सहयोगी पार्षद सुमित रणवा व पूजा सेन थे। अध्यक्षता भारतीय शिक्षा समिति अध्यक्ष दुर्गादत्त अग्रवाल ने की। विद्यालय समिति के कृष्ण शर्मा ने मंचासीन अतिथियों का परिचय व भूमि पूजन कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। जिला सचिव मदन बिश्नोई ने विद्या भारती का संक्षिप्त परिचय दिया। कृष्ण शर्मा ने सभापति गणेशराज बंसल का शाल ओढाकर व करणी सिंह राठौड़ व दुर्गादत्त ने स्मृति चिन्ह व मनोज गुप्ता ने श्रीफल देकर अभिनंदन किया। प्रदीप सिंघल, संजय अग्रवाल, रामस्वरूप लीला व कृष्ण जिंदल, बुधराम सिंगड़, अशोक गर्ग व देवकीनंदन चौधरी ने सुमित रणवां का अभिनंदन किया। नवीन सर्राफ, मोहन चंगोई व सुशील गुप्ता ने पूजा सैन को सम्मानित किया।

सभापति गणेशराज बंसल ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर समाज में संस्कारित बालकों का निर्माण कर रही है। ऐसी संस्था के लिए वह हमेशा सहयोग करने के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने तीन और कमरों के निर्माण की घोषणा की। सुमित रिणवा ने कहा आदर्श विद्या मंदिर आज के भौतिक युग में कम शुल्क लेकर अच्छी सुविधाएं दे रहा है। इस  दृष्टि से ही इन कमरों का निर्माण किया जा रहा है। विद्यालय उच्च माध्यमिक स्तर तक का होने के कारण भवन के और विस्तार की आवश्यकता है। जब-जब विद्यालय को हमारे सहयोग की आवश्यकता होगी वे हमेशा तत्पर रहेंगे।

प्रधानाचार्य सुदर्शन सोनी व राजेंद्र गर्ग, पूर्ण सिंह, हरदत्त कस्वा, रामसिंह, प्रकाश, दीपक जांगिड़, सत्य प्रकाश जांगिड़, देवकीनंदन चौधरी, गंगाधर शर्मा, दिलीप कुमार, अशोक गर्ग, रमेश कुमार छाबड़ा, सुरजाराम टाक, मदन सेतिया, राजीव मिढा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह मनोज शर्मा आदि मौजूद थे। विद्यालय समिति अध्यक्ष सज्जन गोयल ने भी अपनी बात रखी। जिला व्यवस्थापक मनोज गुप्ता ने आभार प्रकट किया। मंच संचालन आचार्य प्रदीप शर्मा ने किया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *