आयकर पर लिखी राजस्थानी पुस्तक ‘आवकलाग अर लागदेणार’ का विमोचन

संजय सेठी. भटनेर पोस्ट ब्यूरो. श्रीगंगानगर.
आयकर पर लिखी पहली राजस्थानी पुस्तक का लोकार्पण दक्षिण मुंबई स्थित अवसर सभागृह में हुआ। मुख्य अतिथि गुजरात व तमिलनाडु के पूर्व चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति डा. विनीत कोठारी थे। पुस्तक की 11 हजार प्रतियां बुक हो चुकी हैं। कराधान संबंधी जारी हुई किताबों में पहले ही दिन इतनी प्रतियों का आदेश पाकर “आवकलाग अर लागदेणार पुस्तक” ने नया कीर्तिमान बनाया है। न्यायमूर्ति कोठारी ने कहा कि राजस्थानी को संविधान की आठवीं अनुसूची में स्थान मिलना चाहिए और अन्य प्रांतीय भाषाओं की तरह उसका भी सम्मान होना चाहिए।

यह पुस्तक राजस्थान की क्षमता का प्रमाण है और आयकर-लेखन-इतिहास में यह दिन हमेशा याद रखा जाएगा। इस तथ्य के मद्देनजर की आजादी के 75 वर्ष पश्चात आयकर पर राजस्थानी में पहली पुस्तक लिखी गई है। न्यायमूर्ति कोठारी ने कहाकि वे इस पुस्तक की प्रतियां अपनी टिप्पणी के साथ राजस्थान के न्यायाधीशों और आयकर अभिभाषकों को भेजेंगें। लगभग 700 पृष्ठ वाली इस पुस्तक में आयकर से संबंधित सभी मुख्य विषयों मसलन, आय के शीर्ष, करमुक्त आय और कटौतियां, अन्तरराष्ट्रीय कराधान और मूल्य अन्तरण, जुर्माने और अभियोजन, तलाशी-जब्ती और सर्वेक्षण, कर निर्धारण और प्रतिदाय जैसे सभी विषयों को शामिल किया गया है। पुस्तक के लेखक राजेन्द्र, भूतपूर्व सदस्य आयकर अपीलीय अधिकरण मुबंई भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी है। उन्होंने कहा कि लगभग दो लाख शब्दों के शब्दकोष वाली पुस्तक राजस्थान की क्षमता, प्रभावशीलता और सामर्थ्य का सबूत है। उन्होंने आनेवाले समय में अन्य विषयों पर भी राजस्थानी पुस्तकें प्रकाशित करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर मुंबई उच्च न्यायालय के भूतपूर्व न्यायाधीश विजय एल आंचलिया, पूर्व मंत्री राज के पुरोहित,आई टी ए टी सदस्य प्रशान्त महर्षि, फिल्म अभिनेता राहुलसिंह, कस्टम कमिश्नर अशोक कोठारी तथा आयकर, कस्टम और रेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, डाक्टर्स्, सी.ए, अभिभाषक, उद्योगपति, व्यापारी और बङी संख्या में राजस्थानी-भाषाप्रेमी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *